कार ने बाइक सवार को रोंदा, मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार रोड पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। टक्कर मारने वाली कार और चालक का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार भोजनगबर कोलार निवासी विशाल लोधी पुत्र छोटेलाल लोधी (21) फेब्रिकेशन का काम करता था। शनिवार रात करीब 08 बजे वह अपने रिश्तेदार पलकेश (15) के साथ मोटर सायकिल से एक शादी समारोह में जाने के लिए निकला था। दोनों को मंडीदीप जाना था। रात करीब सवा आठ बजे विशाल जैसे ही सुरैया नगर के पास पहुंचा, वैसे ही मंडीदीप की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी। उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। घायल पलकेश की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।