सड़क हादसे में कार चालक की मौत, एक घायल....
कोरबा जिले में लगातार एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा रही है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। एक बार फिर शुक्रवार को करतला थाना क्षेत्र के उरगा हाटी राजमार्ग पर कोटमसरा नाला के पास तेज रफ्तार पिकअप और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 1121 करतला थाना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि कार करतला से हाटी की ओर जा रही थी। वहीं, पिकअप उरगा हाटी से करतला की ओर आ रही थी। करतला थाना प्रभारी लालन पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बालको निवासी हैबीकुल कमल अपने दोस्त आबिद अख्तर के साथ किसी काम से हाटी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पिकअप से टकरा गई। दोनों ही वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार चालक वाहन में ही फंसा रहा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। करतला थाना प्रभारी ललन पटेल ने बताया कि घटना के बाद वाहन में फंसे मृतक को गैस कटर से कटकर काफी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया। वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।