कनाडा ने 41 डिप्लोमैट्स हटाए
नई दिल्ली। कनाडा ने अपने 62 में से 41 डिप्लोमैट्स को भारत से हटा दिया है। कनाडाई विदेश मंत्री मेलेनी जोली ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भारत शुक्रवार के बाद कनाडा के 21 राजनयिकों और उनके परिवारों को छोडक़र सभी के लिए राजनयिक छूट को अनैतिक तौर पर रद्द करने वाला था, जिसकी वजह से हमें ऐसा करना पड़ा। जोली ने कहा कि सभी कनाडाई डिप्लोमैट्स और उनके परिवार सुरक्षित हैं और वे भारत से निकल चुके हैं। इस तरह से राजनयिकों की डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी खत्म करना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। मामले को और न बिगाडऩे के लिए कनाडा ने फैसला किया है कि वो कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।