सरपंच के भाई की दबंगई * उपयंत्री के साथ गाली-गलौच ,जान से मारने की दी धमकी
MP03.In संवाददाता भोपाल :
ईटखेड़ी की सड़कों पर इन दिनों डामरीकरण का काम चल रहा है। सोमवार दोपहर (पी.डब्लयू.डी.) के उपयंत्री करोंदखुद स्थित सड़क पर डामरीकरण करा रहे थे। तभी ग्राम सरपंच का भाई डामरीकरण के बीच अपना हार्वेस्टर लेकर निकला और डामर की टंकी फोड़ दी। जब उपयंत्री ने उससे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी उन्हें मारने की नियत से पीछे दौड़ा और जान से मारने की धमकी दे डाली।
एसआई चिरोंजी लाल यादव ने बताया कि जैन नगर लालघाटी निवासी संतोष कुमार जैन(61) पीडब्ल्यूडी में उपयंत्री हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कल दूल्हादेव मंदिर के पास करोंदखुर्द में सड़क पर डामरीकरण का कार्य चल रहा था। तभी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्राम सरपंच का भाई आजाद लोधी अपना हार्वेस्टर लेकर सड़क से निकलने लगा। इस दौरान डामर की टंकी फूट गई और डामर बहने लगा। यह देख उपयंत्री ने उसे डामरीकरण के बीच निकलने से मना किया तो आरोपी को यह बात नगवार गुजरी। वह हार्वेस्टर से उतरा और उपयंत्री के साथ गाली-गलौच करते हुए उन्हें मारने दौड़ा। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब तू यहां पर डामरीकरण नहीं कर पाएगा। घटना के बाद फरियादी संतोष कुमार जैन ने थाने पहुंच कर सूचना दी।
पुलिस ने उपयंत्री की शिकायत पर आरोपी आजाद लोधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।