Mp03.in संवाददाता भोपाल :

बागसेवनिया  में रहने वाले बीएसएनएल अफसर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पास में रहने वाले साढ़ू भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण खुदकुशी का कारण सामने नहीं आ सका है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय सुनील राजौरिया ओलंपियार्ड कॉलोनी , बागसेवनिया में रहते थे। घर में उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं। पास में उनके साढ़ू भाई योगेश व्यास रहते हैं। सूनील राजौरिया टीटी नगर स्थित बीएसएनएल ऑफिस  में अधिकारी थे। इन दिनों वे एजूकेशन लीव पर थे  वे घर में दूसरी मंजिल पर स्टडी रूम में स्टडी  करते थे। बीती रात भी वे अपने कमरे में पढ़ाई कर रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे अचानक उनकी पत्नी व बच्चों को कमरे से किसी वजनदार चीज के गिरने की आवाज आई। परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने सुनील राजौरिया को फर्श पर पड़ा पाया। उनके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। जबकि दुपट्टे का दूसरा हिस्सा पंखे पर लटका हुआ था। सुनील का वजन ज्यादा था उन्होंने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाई लेकिन वजन के कारण दुपट्टा फट गया। नीचे गिरने के बाद भी उनका गला बुरी तरह से दब गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुनील के साढ़ू भाई मौके पर पहुंंचे तथा उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। यहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है साथ ही परिजनों ने भी कोई वजह नहीं बताई है। पुलिस ने मौके से सुनील राजौरिया का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।