सड़क-हादशों को रोकने के लिए बीआरटीएस ने शुरू की कार्यवाही
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में बीआरटीएस कारिडोर में जो कट प्वाइंट हैं और जहां पूर्व में गेट लगाए गए थे, वहां दोबारा से गेट लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की मदद से बीसीएलएल चालानी कार्रवाई भी कर रहा है।
बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) सी.ई.ओ. निधि सिंह ने विशेष प्रयास शुरू कर दिए है। बीसीएलएल डेडिकेटेड लेन में 34 में से 15 स्थानों पर पूर्व में दुर्घटना रोकने गेट लगाए गए थे,जो की वाहनों की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना रोकने लगाए गए छतिग्रस्त गेट को सुधारने की कवायद की जा रही है। इसके लिए एस्टिमेट बनाकर गेट लगाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा।
बीआरटीएस कारिडोर में बीते छह माह में एक दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हुई। जबकि 30 अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीते 10 जुलाई को मिसरोद क्षेत्र में बीआरटीएस लेन एक कार ने पदयात्री महिला को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। वहीं 13 जुलाई को एक स्कूटर सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हुई। इसी तरह दो अगस्त को एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे एक कारोबारी की मृत्यु हुई। इधर एक सितंबर को अलग-अलग दो हादसों में बीआरटीएस की वजह से दो लोगों की जान गंवानी पड़ी।
मिसरोद से संत हिरदाराम नगर तक 22 किमी लंबे बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) में 34 कट प्वाइंट हैं, जहां अधिकतर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन्हें रोकने के लिए विभाग द्वारा समीक्षा कर कई सुधारों पर फिर कार्यवाही शुरू कर दी है ।
बता दें कि पूर्व महापौर आलोक शर्मा के कार्यकाल के दौरान बीआरटीएस कारिडोर में दुर्घटना रोकने गेट लगाए गए थे। इससे कारिडोर के अंदर अनाधिकृत वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया था और दुर्घटनाओं में भी कमी आई थी। लेकिन इसके कुछ महीनों में ही गेट क्षतिग्रस्त हो गए, ऐसे में अनाधिकृत वाहनों का धड़ल्ले से प्रवेश होने लगा। वहीं 22 किलोमीटर के इस कारिडोर में दो शिफ्टों में 100 सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए थे। इनका काम अन्य वाहनों को कारिडोर में चलने से रोकना था। लेकिन अब ये गार्ड भी नदारत हैं।
बीसीएलएल सी.ई.ओ. निधि सिंह ने विशेष प्रयास के तहत बीसीएलएल कारिडोर में कट प्वाइंट पर क्षतिग्रस्त गेट पुनः सुधार के साथ सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे और साथ ही बीसीएलएल कारिडोर में अनाधिकृत वाहन चलते पाए जाने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।