आग से झुलसे भाई की इलाज के दौरान मौत , हत्या का मामला दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बिलखिरिया कोकता में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे वृद्ध की गुरुवार को हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बिलखिरिया पुलिस के अनुसार कोलार रोड निवासी ६० वर्षीय हरिकिशन अहिरवार निजी काम करता था। हरिकिशन का छोटा भाई मोहनदास अहिरवार कोकता मरघट के पास बिलखिरिया में रहता है और मजदूरी करता है। दोनों भाइयों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार की शाम करीब 7 बजे हरिकिशन छोटे भाई के पास पहुंच रुपयों की मांग करने दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद संदिग्ध हालातों में आग से झुलसे हरिकिशन को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था।
तहसीलदार को दिए मृत्युपूर्व बयान में हरिकिशन ने छोटे भाई मोहनदास, बहू शीलाबाई और भतीजे आजाद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात कही थी। पुलिस ने मोहनदास, शीलाबाई और आजाद पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। हरिकिशन की इलाज के दौरान मौत होने के बाद अब सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं आरोपित मोहनदास का कहना है कि उसे उधारी के पांच हजार देने थे, लेकिन हरिकिशन 50 हजार रुपये की मांग रहा था। इसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस ने मृतक के छोटे भाई, भतीजे और बहू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। हरिकिशन की इलाज के दौरान मौत होने के बाद अब सभीआरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।