घरेलू विवाद के चलते भाई ने भाई को जलाया

MP03.In संवाददाता भोपाल :
टीलाजमपुरा के कांग्रेस नगर में सनसनीखेज वारदात हो गई । बड़े भाई ने छोटे भाई पर पेट्रोल डालकर लगाई आग। युवक ने अपने सगे भाई को प्रापर्टी विवाद के चलते जिंदा जला दिया। परिनजों और पड़ोसियों ने समय रहते युवक को किसी तरह से बचाया। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एसआई नरसिंह राजपूत ने बताया कि 23 वर्षीय जेबा खान पत्नी मोहसिन खान निवासी कांग्रेस नगर गृहणी हैं। उनके पति मोहसिन पेंटरी का काम करते हैं। उनके जेठ राशिद खान गांजा पीने के साथ ही अन्य सूखे नशे करने का आदि है। पिछले दिनों ससुर का इंतेकाल हो चुका है। तब से ही राशिद मकान में हिस्से की मांग सास से कर रहा है। जबकि सास हिस्सा नहीं करना चाहती हैं। उन्हें अनुमान है कि राशिद अपने हिससे को बेचकर रकम को बर्बाद कर देगा। वहीं राशिद को शक है कि मोहसिन के बहकावे में मां हिस्सा नहीं कर रही हैं। इसी बात को लेकर राशिद पिछले कुछ दिनों से मोहसिन से विवाद कर रहा था।
रविवार को भी दोनेां में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। मोहसिन अपने कमरे में जाकर लेट गया। आरोपी ने कॉल कर उसे कमरे से बाहर बुलाया। उस पर केरोसिन ऑयल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी। पत्नी जेबा ने कंबल से आग बुझाने की कोशिश की, मां ने भी उसकी मदद की शोर मचाकर पड़ोसियों से मदद मांगी। सभी ने मिलकर किसी तरह से आग को बुझाया और मोहसिन को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी राहिशद खान फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। एसआई का कहना है कि जेबा की शिकायत पर धारा 324 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मोहसिन के कथन दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद हत्या के प्रयास की धारा का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।