ब्लेकमेलर का शिकार बनी, बुटीक संचालिका
MP03.In संवाददाता भोपाल :
होशंगाबाद रोड निवासी 40 वर्षीय बुटीक संचालिका को बदनाम करने की धमकी देकर युवक ने महिला का मानसिक ,आर्थिक और रेप कर, शारीरिक शोषण किया।
अशोका गार्डन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय महिला होशंगाबाद रोड स्थित एक कॉलोनी में रहती है तथा बुटीक का संचालन करती है। दो साल पहले उसे एक प्लॉट खरीदना था, इसके लिए वह विजय पाल नाम के युवक के संपर्क में आई। विजय ने कहा कि वह प्लॉट दिलवा देगा। प्लॉट के सौदे के सिलसिले में बात करने के लिए विकास अपनी महिला मित्र व एक अन्य व्यक्ति के साथ महिला के घर पहुंचा।
बातचीत के दौरान विकास के साथ आई युवती ने कहा ,कि आप लोग बैठकर बात करो मैं आप लोगों के लिए चाय बनाकर लाती हूं। चाय पीने के बाद महिला बेहोश हो गई। थोड़ी देर बाद जब उसे होश आया तो उसने देखा कि विकास समेत तीनों लोग जा चुके थे। उसने बैग को चैक किया तो पता चला कि उसमें रखे 80 हजार रुपए गायब थे। महिला ने विकास को पैसों के लिए फोन लगाया तो उसने बताया तो उसने धमकाया कि , मैंने न्यूड फोटो खींच लिए हैं अगर पैसे वापस मांगे ,तो फोटो वायरल कर बदनाम कर दूंगा।
दो साल पहले ही वह महिला को अपने अशोका गार्डन स्थित घर ले गया तथा डरा-धमकाकर उसने महिला के साथ रेप किया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर वह महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। आखिरी बार ,उसने जनवरी 2022 में महिला के साथ ज्यादती की।
पिछले दिनों युवक ने जब महिला के परिवार को फोटो भेज दिए तो , पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अशोका गार्डन स्थित उसके किराए के घर पहुंची थी, लेकिन मकान मालिक ने बताया कि विकास एक साल पहले ही मकान छोड़कर चला गया है। वह मूलत: राजगढ़ जिले का रहने वाला है।