बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला महिला इंजीनियर का शव
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोकागार्डन में एक महिला इंजीनियर का शव उसके घर के ही बाथरूम में खून से लथपथ संदिग्ध हालात में मिला है।
अशोकागार्डन पुलिस के मुताबिक पंत नगर अशोकागार्डन निवासी २६ वर्षीय पूर्वी साहू मंडीदीप में कंपनी में इंजीनियर थी। तीन साल पहले अशोकागार्डन निवासी २६ वर्षीय इंजीनियर पूर्वी साहू की शादी उज्जैन निवासी आशीष साहू से हुई थी।पति आशीष साहू दिल्ली में एमएनसी कंपनी में काम करता है और आशीष कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग में फ्रांस गया हुआ है।
अशोकगार्डन टीआइ जितेंद्र पाठक ने बताया कि स्वजनों ने बताया कि वह बाथरूम गइ्र थी, जहां पर फिसल गई, काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो दरवाजा खटखटाया।जब कोई आवाज नहीं आई तो किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ी थी, उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। इधर, इस घटना को लेकर महिला के पति को सूचना दे दी है, वह फ्रांस से रवाना हो गया है, बुधवार देर रात भोपाल पहुंच जाएगा।
पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है, पुलिस की शुरूआती जांच में मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है कि हालांकि हादसा ही लग रहा है,लेकिन जब तक इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती है, तब तक पुलिस हत्या या हादसे पर कुछ भी बोलने से बच रही है।