नीले वाहनों की पहल: स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की नई राह
इंदौर: पीले रंग की गाड़ियों को लेकर चर्चित रहे इंदौर नगर निगम के बेड़े में अब नीले रंग के 100 इलेक्ट्रिक कचरा कलेक्शन वाहनों को शामिल किया गया है. यह पहला मौका है जब किसी नगर निगम में एक साथ 100 इलेक्ट्रिक वाहनों से कचरा कलेक्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं इंदौर में अब सोलर से चलने वाली मोबाइल प्याऊ भी लगाई गई है, जिसका लोकार्पण बुधवार को किया गया.
100 इलेक्ट्रिक वाहनों से कचरा कलेक्शन
यह पहला मौका है जब स्वच्छ शहर इंदौर में कचरा कलेक्शन वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है. 12.50 करोड़ की लागत से फिलहाल 100 इलेक्ट्रिक डोर टू डोर वाहन एवं 6 सौर मोबाइल प्याऊ खरीदी गई हैं. ये शहर के मध्य क्षेत्र में चलाए जाएंगे, जिससे कि वाहनों से शोर शराबा और ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होगा. इसके अलावा 100 वाहनों से निकलने वाला कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड से मध्य शहर में प्रदूषण कम हो सकेगा.
एक बार चार्ज करने पर 140 किमी चलेंगे वाहन
इलेक्ट्रिक डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन IeV 3-4 तकनीक से बने हुए 3.30 मीटर के टीपर वाहन हैं. यह एक बार में चार्ज होने पर 140 किलोमीटर चलेंगे. इन इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन एवं संधारण में भी ज्यादा खर्च नहीं होगा.
7 साल तक कंपनी करेगी वाहनों का मेंटेनेंस
इस अवसर पर मौजूद रहे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि "क्लीन, ग्रीन, सोलर और डिजिटल इंदौर बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मध्य क्षेत्र में केवल इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चलें. साथ ही ऐसी 6 मोबाइल सोलर प्याऊ जो सोलर से फिल्टर पानी भी देंगी. ऐसे अच्छे प्याऊ की बुधवार से इंदौर शुरुआत कर रहा है. उन्होंने बताया कि 100 गाड़ियां एक साथ पूरे इंदौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में घर-घर जाकर कचरा कलेक्ट करेंगी. एक बार चार्ज होकर यह 6-7 घंटे चलेगी और फ्यूल का खर्चा भी नहीं लगेगा. दूसरा 7 साल तक इसका मेंटेनेंस भी कंपनी करेगी."
सौर ऊर्जा से संचालित मोबाइल प्याऊ टैंकर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि "इन वाहनों में जीपीएस ट्रैकर भी है. साथ ही सोलर पैनल से लैस टैंकरों में शुद्ध और ठंडा जल नागरिकों को उपलब्ध होगा. ऐसा नवाचार करने वाला भी इंदौर देश का पहला शहर बन गया है, जो एक साथ 100 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रहा है. इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए 6 सौर ऊर्जा से संचालित मोबाइल प्याऊ टैंकर का भी लोकार्पण किया गया है. इन मोबाइल टैंकर में सौर ऊर्जा के माध्यम से ही पानी ठंडा उपलब्ध रहेगा. शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे."