समझौता कराने के दौरान हुई खूनी गैंगवॉर ....
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बाणगंगा चौराहा पर बीच सड़क पर दो पक्ष हथियार लहराते हुए भिड़ गए। इस दौरान तीन लोगों पर दूसरे गिरोह के आधार दर्जन लोगों ने चाकू, राड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। करीब 15 मिनट तक चली इस झड़प के चलते चौराहा के चारों तरफ जाम के हालात बन गए थे। मारपीट के बाद बदमाश फिल्मी स्टाइल में कारों से फरार हो गए।
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे बाणगंगा चौराहे पर पीतल मंदिर के पास दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। घटना स्थल पर शाहिद उर्फ राजा के अलावा दो अन्य युवक घायल अवस्था में मिले। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया । शाहिद को काफी गंभीर चोट लगी हैं। शाहिद की शिकायत पर पप्पू चटका और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि पप्पू चटका और जुबैर मौलाना की गैंग के बीच अदावत चली आ रही है। पप्पू चटका पंचशील नगर में हुई एक हत्या के मामले में जेल में था। कुछ समय पहले ही पप्पू चटका जमानत पर जेल से बाहर आया है। वहीं जुबैर मौलाना को एमपी नगर इलाके में हुए गोलीकांड में कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
झगड़े में घायल जुबैर मौलाना गिरोह के शाहिद उर्फ राजा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कुख्यात बदमाश पप्पू चटका, विक्की वाहिद, शाहरुख व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।घटना के बाद से पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।