भोपाल सेंट्रल जेल में खुनी खेल
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने लोहे की पत्ती को घिसकर दूसरे कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया । आरोपी ने कैदी के चहरे पर वार कर दीया।
एएसआई बाबूलाल पटोले ने बताया कि ३०वर्षीय वसी अली पुत्र अतर अली भोपाल सेंट्रलजेल में विचाराधीन बंदी वार्ड नंबर 5 में बंद है। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे अपने वार्ड के बाहर टहल रहा था। तभी पड़ोसी वार्ड में बंद उज्जैन का रहने वाला २४ वर्षीय वैभव पुत्र अशोक ने अचानक वसी के चहरे पर लोहे की पत्ती को घिसकर धार लगाए गए हथियार से हमला कर दिया। जिससे वसी गंभीर रूप से घायल हो गया। वैभव दूसरा वार उसके गले पर करता इससे पहले ही उसे रोक लिया गया। जेल में मौजूद सीओ व स्टॉफ सहित वसी के साथियों ने आरोपी को पकड़कर अलग किया। उसके हथियार को छीन लिया। जेल में ही स्थित अस्पताल में वसी का इलाज किया गया। जिसके बाद में उसकी ओर से शिकायती आवेदन लेकर जेल प्रेहरी आकाश यादव ने प्रकरण दर्ज़ कराया। आवेदन के आधार पर धारा 324,506 के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।