Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

जहांगीराबाद में मकान मालिक और किरायदार के बीच हुए विवाद में खूनी हमले में बदल गया। किरायदार की बेटी ने अपने परिचित युवकों को बुलाया और मकान मालिक की पत्नी, बेटी के साथ मारपीट कर दी। जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मकान मालिक के साथ भी मारपीट कर दी ।

एसआई राजकुमार गौतम ने बताया कि बागफरहत अफजा ऐशबाग निवासी २२ वर्षीय जोयब खान पुत्र मोहम्मद सोहेल फर्नीचर बनाने का काम करता है। उसकी मौसी हुमा गल्ला मंडी के पास पेंदीपुरा में रहती है। मंगलवार दोपहर हुमा का अपनी किरायदार महिला और उसकी बेटी से विवाद हो रहा था। किरायदार महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पहले हुमा और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। जब हुमा के पति राजा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो किरायदार की बेटी ने अपने परिचित फराज और जावेद फट्टा को मदद के लिए बुला लिया। फराज व जावेद ने राजा को रास्ते में रोककर गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे तभी जोयब भी वहां पहुंच गया। जब जोयब ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपी फराज और जावेद फट्टा ने जोयब की गर्दन पर छुरी से हमला कर दिया, जोयब के नीचे झुक जाने के कारण छुरी जोयब के सिर में लगी। इसके बाद आरोपी फराज और जावेद फट्टा वहां से भाग निकले। वहीं हमले में घायल जोयब को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।