MP03.In  संवाददाता भोपाल :

भोपाल-जेल में नल से पानी भरने को लेकर हुआ विवाद ने खूनी झड़प का रूप ले लिया। जेल में बंद क़ैदी जेल में अपना वर्चस्व बनाने के लिए लड़ाई -झगड़े , खून -खराबे से भी गुरेज़ नहीं करते हैं ।

गांधी नगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जेल प्रहरी अनुज धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अनुज ने बताया कि केंद्रीय जेल में राजा बच्चा उर्फ इकबाल और वसीम उर्फ मिर्ची बंदी हैं। दोनों नल से पानी भर रहे थे,तभी वहां अजहर, मोहम्मद सलमान उर्फ भेडा व नारायण सोलंकी पहुंचे। वे भी पानी भरने आए थे। पानी भरने को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गई  । अजहर,सलमान और नारायण ने राजा बच्चा उर्फ इकबाल और वसीम उर्फ मिर्ची पर ब्लेड से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के केस दर्ज कर लिया है।

 कुछ दिन पहले दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद मिर्ची बाबा के साथ टीवी का चैनल चेंज करने को लेकर मारपीट हुई थी।  जेल में लगातार मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं और बदमाशों के हौंसले बढ़ रहे हैं।

जेल से मिली सूचना के बाद गांधी नगर पुलिस ने तीनों  (अजहर,सलमान और नारायण) आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है।