Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में  चाचा-भतीजे ने वोटर आईडी कार्ड को लेकर चुनाव ड्यूटी में लगे बीएलओ के साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर दी और बीएलओ से मतदाता सूची भी छीन कर फाड़ डाली। 

थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि खजूरी सड़क निवासी ४१ वर्षीय गोविंद सिंह मीना पुत्र घीसीलाल शासकीय शिक्षक हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते गोविंद सिंह मीना को ईटखेड़ी छाप का बीएलओ बनाया गया है। गोविंद सिंह मीना अपने क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार करते हैं। गुरुवार सुबह करीब साढ़े बारह बजे गोविंद सिंह मीना धामनिया रोड बागवान कॉलोनी होते हुए खारखेड़ी गांव जा रहे थे। तभी दिनेश किरार व उसके भतीजे सौरभ किरार ने गोविंद सिंह मीना को रास्ते में रोक लिया। दोनों ने गोविंद सिंह मीना से कहा कि हमारे वोटर आईडी कार्ड देकर जा।  जब गोविंद सिंह मीना ने कहा कि आपके नाम मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, अब जल्द ही वोटर कार्ड आपको डॉक अथवा व्हाट्सअप पर मिल जाएंगे। यह सुनते ही आरोपी चाचा-भतीजे ने गोविंद सिंह मीना के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की और गोविंद सिंह मीना के पास रखी मतदाता सूची छीनकर फाड़ डाली। घटना के बाद फरियादी बीएलओ गोविंद सिंह मीना ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज  कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।