भाजपा कार्यकर्ता ने सल्फास खाकर दी जान
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा, दुर्गा नगर पलासी में बुधवार रात एक युवक ने गेहूं में रखने वाली सल्फास की गोली खा कर आत्महत्त्या कर ली ।
पुलिस के मुताबिक दुर्गा नगर पलासी निवासी ३८ र्षीय राकेश अहिरवार पुत्र मिश्रीलाल अहिरवार लोडिंग वाहन चलाता था। कभी-कभी वह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम कर लिया करता था। परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास राकेश उल्टियां कर रहा था। परिजन ने उससे उल्टियां करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि सल्फास की गोलियां खा ली हैं।
गंभीर हालत में परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां गुरुवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि युवक कुछ दिनों से तनाव में था। हालांकि शोकाकुल परिजन से पुलिस तनाव का कारण नहीं पूछ सकी है। मृतक बीजेपी का सक्रीय कार्यकर्ता था।पुलिस ने मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।