जातिगत जनगणना पर आपत्ति पश्चात क्रेडिट वॉर अभियान में जुटी भाजपा
नई दिल्ली । देश के पांच राज्यों में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारतीय जनता पार्टी जातिगत जनगणना पर आपत्ति पश्चात अब क्रेडिट वॉर अभियान में जुट गई है। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जातिगत जनगणना आधारित आरक्षण को भुनाने के लिए कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभियान चला दिया है।
इधर भारतीय जनता पार्टी भी गरीबी को सबसे बड़ी जाति बताकर, हिंदुओं की संख्या और हक की बात करने लगे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस को घेरा है। अमित शाह ने इंदौर के देपालपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को कई साल तक दबाए रखा, इसका विरोध किया। कांग्रेस ने ओबीसी के लिए किया क्या है? एक तरफ वह कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर गए तो दूसरी तरफ शैक्षणिक संस्थानों में 27 फीसदी आरक्षण और ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का जिक्र कर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिना गए। मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू किए जाने को लेकर अमित शाह ने खुलकर तो नहीं कहा लेकिन जिस तरह से कांग्रेस पर इसे दबाए रखने का आरोप लगाया, वह इसे बीजेपी की उपलब्धि बताने जैसा ही माना जा रहा है।