भाजपा ने बनाया खोदापुर, कांग्रेस ने बनाया अपराधगढ़: उज्वला कराडे
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी की नेत्री उज्वला कराडे इन दिनों आम जनता से मिलकर अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में वे आज तारबाहर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंची। वे लोगों के घरों में जाकर आम आदमी पार्टी की रीति नीति के बारे में बता रही है और वोट मांग रही हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सिम्स अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है, जिसकी देख रेख करने वाला कोई नहीं रह गया है, शहरवासी परेशान हैं।
मरीजों उपचार नहीं हो रहा है। गंभीर बीमारी के मरीजों को अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ रहा है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने जनता से वादे ही किए हैं। मैं जहां भी जा रही हूं वहां के लोगों का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है। सिम्स अस्पताल के बारे में उन्होंने कहा कि मरीजों की देख रेख के अलावा यहां उपकरण ही नहीं है जिससे जांच की जा सके। शहर के लोग संभाग के सबसे बड़े अस्पताल से मायुस लौट रहे हैं। एक नेता ने शहर को खोदापुर बनाया है तो दूसरे ने अपराध का गढ़ बना दिया है। जनता इस चुनाव में बदलाव के मूड में हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी विधानसभा चुनाव में तन-मन धन से मेरा साथ दे रहे हैं।