भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने प्रचार का निकाला अनोखा तरीका
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। यहां से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर चुनाव मैदान में हैं। राजीव चंद्रशेखर का मुकाबला वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर और एलडीएफ उम्मीदवार पी. रवींद्रन से है। इस सीट पर मुकाबला रोमांचक है और सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पूरा जो लगा रहे हैं ताकि मतदाताओं को अपने पक्ष में कर सकें। भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने प्रचार का अनोखा तरीका निकाला है। दरअसल वह आज प्रसाला से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली ट्रेन में सफर कर रहे हैं, जिसमें वे लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं जानने का प्रयास करेंगे।
राजीव चंद्रशेखर ने ट्रेन में चुनाव प्रचार की वजह बताते हुए कहा कि 'यह लोकसभा ग्रामीण इलाका है, जिसमें अधिकतर लोग खेती से जुड़े हैं। बड़ी संख्या में लोग प्रसाला से हर दिन तिरुवनंतपुरम इसी ट्रेन से आते जाते हैं। ऐसे में मेरे लिए ये एक अच्छा अवसर है कि मैं लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में बात करूं और उन्हें अपने विजन के बारे में बताऊं कि मैं अगले पांच वर्षों में क्या करने वाला हूं।'शशि थरूर ने हाल ही में राजीव चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'उन्हें नहीं पता कि एक सांसद क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता।' जब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे व्यक्ति से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, जिसने 15 वर्षों से कुछ नहीं किया है। अगर उन्हें लगता है कि एक सांसद का मतलब है कोई काम नहीं करना, तो मेरा मानना है कि एक सांसद होने का मतलब है जिम्मेदार, उत्तरदायी और सहानुभूतिशील होना।'