बाइक-स्कूटर की भिड़त, स्कूटर सवार वृद्ध की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
गोविंदपुरा स्थित भारती निकेतन के पास शनिवार की शाम मोटर सायकिल और स्कूटर की आमने-सामने की भिड़ंत में स्कूटर सवार बुजुर्ग घायल हो गए। जिनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार भारतीय निकेतन निवासी प्लासियस इक्का (75) शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह स्कूटर पर सवार होकर चेतक ब्रिज से घर लौट रहे थे। ब्रिज से उतरने के बाद वह गौतम नगर जाने वाली सड़क पर आगे बढ़े और भारती निकेतन के सामने कट पाइंट से सड़क की दूसरी तरफ जाने लगे। भारती निकेतन वाले मार्ग पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार यामाहा बाइक सवार युवक से उनकी स्कूटर भिड़ गई। इस हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल इक्का को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि बाइक सवार महेश राज शर्मा (22) निवासी एकतापुरा सेमरा मैदान को भी गंभीर चोट आई है। उसे भी निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।