Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अशोका गार्डन में सोमवार रात कॉलेज छात्र अपने दोस्त के साथ गुगल मैप पर हॉस्टल का रास्ता देखते हुए जा रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्र से मोबाइल लूट हुए फरार | 

एएसआई दिनेश शर्मा ने बताया कि शमशाबाद निवासी १८ वर्षीय मोहन भार्गव पुत्र सुग्रीव प्रसाद मिनाल रेसीडेंसी के पास हॉस्टल में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह नर्मदापुरम रोड पर स्थित एक मॉल में सीएम हेल्प लाइन की ट्रेनिंग भी कर रहा है। सोमवार मोहन अपने दोस्त विकास यादव के साथ कपड़े खरीदने न्यू मार्केट गया था। यहां से लौटते वक्त दोनों दोस्त अप्सरा टॉकीज बस स्टाप पर उतरे और पैदल बिजली कॉलोनी होते हुए मिनाल जा रहे थे। रात करीब नौ बजे मिनाल का रास्ता पता न होने के कारण मोहन ने अपने मोबाइल के गुगल मैप पर मिनाल का रास्ता निकाला और उसके अनुसान रास्ता खोजते हुए आगे बढ़ रहे थे। तभी गौतम नगर रोड बी-सेक्टर ओद्यौगिक क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मोहन के हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गए। वारदात के बाद फरियादी मोहन ने अपने दोस्त के साथ थाने पहुंचा और सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया और अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।