बाइक सवार बदमाशों ने मचाया जमकर आतंक, चार राउड फायर भी किए

mp03.in संवाददाता भोपाल
गुरुवार देर रात बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने ऐशबाग इलाके में जमकर आतंक मचाया और दहश्त फैलाने के लिए करीब चार राउंड फायर भी किए। हालांकि सूचना के बाद पुलिस जब तक पहुंची तब तक बदमाश भाग चुके थे। इसलिए पुलिस को अभी तक कोई फरियादी भी नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बीती रात पुलिस को खबर मिली थी कि सोनियां गांधी कॉलोनी में बाइक सवार कुछ बदमाश आतंक मचा रहे हैं, और गोली चल रहे हैं। एक दिन पहले ही हुए विवाद के चलते यह वारदात हुई है। घटना की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन वहां कोई भी बदमाश नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि झगड़ा हुआ था, लेकिन गोली चलने की बात से इंकार कर रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस के पास अभी तक कोई फरियादी भी नहीं आया है। इसलिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। टीआई चतुरभुर्ज राठौर ने बताया कि आज सोनियां कॉलोनी में लगे सभी कैमरों के फुटेज को खंगाला जाएगा। साथ ही फरियादी को भी तलाश जा रहा है। क्योंकि अभी तक कोई भी सामने नहीं आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।