Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास रात में दो बाइकसवार बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन कर फरार हो गए  ।

हबीबगंज पुलिस के अनुसार गोविंदपुरा निवासी 22 वर्षीय भेाले सिंह बी सेक्टर गोविंदपुरा में रहकर प्राइवेट काम करता है । शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे  अरेरा कॉलोनी से अपने घर की ओर लौट रहा था।  प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास महावीर गेट के सामने बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर मोबाइल पर बात करने के दौरान बाइक पर सवार दो युवक पीछ से आ कर भोले सिंह से मारपीट करना शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद बाइकसवार बदमाश उसका मोबाइल छीन कर भाग निकले। भोले सिंह हबीबगंज थाने पहुंचा तथा वारदात की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की तस्दीक करने के बाद लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस को इस मामले में अहम सुराल लग गए हैं। बदमाश पुराने शहर के बताए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बदमाशां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।