तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार किसान की हुई मौत, एक घायल
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरसिया में मंगलवार सुबह अल्टो कार की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा किसान का हरवाहा भी घायल हो गया।
बैरसिया पुलिस के मुताबिक अर्जुनखेड़ी निवासी ५० वर्षीय इशाक खान पुत्र याकूब खेती किसानी करते थे। मंगलवार सुबह किसान इशाक खान अपने खेत से हरवाहा को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने किसान इशाक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक अपनी कार लेकर फरार हो गया। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान इशाक और हरवाहा को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची। जहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद किसान इशाक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक किसान इशाक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को मामूली चोटें आई थी, इसलिए हरवाहे को डिस्चार्ज कर दिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस को अल्टो कार का नंबर भी मिल गया है जिस्से कार की तलाश शुरू कर दी गई है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।