युवक से मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले बाइकसवार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि तुलसी नगर में 30 वर्षीय अंकित का मोबाइल दो बाइक सवार बदमाश धौंस देकर लूटकर ले गए थे। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया था। हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।