महिला को टक्कर मारने वाले बाइकसवार की इलाज के दौरान हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में महिला को टक्कर मारने वाले बाइकसवार युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकी महिला ने हादसे वाले दिन ही दम तोड़ दिया था।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार एबी होम्स परवलिया सड़क निवासी 46 वर्षीय गुरमीत गूमर ऑटो डीलिंग का काम करता था । 30 जून को सुबह कोहेफिजा तिराहे के पास उसने बाइक से एक महिला को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। टक्कर मारने के बाद उसकी बाइक रेलिंग से टकराई थी।घायल गुरमीत को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराय गया था। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके सिर की सर्जरी भी करवाई गई थी। इसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ था। लेकिन कुछ दिन बाद ही उसकी हालत फिर से बिगडऩे लगी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।