Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

सूखीसेवनिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 

सूखीसेवनिया पुलिस के मुताबिक भदभदा निवासी १९ वर्षीय  राहुल बंजारा पुत्र प्रकाश  मजदूरी करता था।  19 जून को वह आमोनी गया था, जहां से वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल युवक को पुलिस ने एम्बुलेंस की मद्द से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मंगलवार देर रात युवक की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायमी कर  जांच में जुटी हुई है।