Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बिलखिरिया में देर रात बाइक स्लिप होने से घायल युवक की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है सिर में चोट लगने से खून का रिसाव हो गया था, और उसने दम तोड़ दिया। 

 बिलखिरिया पुलिस के मुताबिक ३४ वर्षीय गुलाब सिंह बंजारा गुरुवार रात बाइक स्लिप होने से जमीन पर गिर गया था, हादसे में गुलाब के सिर में चोट लगी  थी। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर गुलाब के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।