mp03.in संवाददाता भोपाल 

गांधी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक रविवार सुबह ब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक टीला के रहने वाले हिज्बुल और सलीम आज सुबह बाइक से चाय पीने के लिए शांती नगर में स्थित एक दुकान में गए थे। जहां से वह अपने घर लौट रहे थे। तभी आसाराम चौराहे टर्निंग पाइंट पर बाइक ब्रिज से नीचे गिर गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक हिज्बुल का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल सलीम को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।