भोपाल ख़ुदकुशी काण्ड :पारिवारिक सामूहिक आत्महत्या मामला
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल ख़ुदकुशी काण्ड में लोन वसूली करने एजेंट बना रहे थे दबाव, अश्लील फोटो दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे जिस्से आहत हो कर युवक ने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली |
रातीबड़ पुलिस के अनुसार भूपेंद्र विश्वकर्मा आनलाइन फ्रॉड एप का शिकार हुए थे। टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर आनलाइन जॉब का लिंक आया था। तुरंत पैसा कमाने के लालच में भूपेंद्र ने जॉब ज्वाइन की। शुरूआत में प्रॉफिट के साथ कंपनी ने एक्स्ट्रा पैसे भी दिए।
बाद में काम का प्रेशर कंपनी की तरफ से दिया जाने लगा। भूपेंद्र की सिविल खराब होने से बैंक से लोन नहीं मिला। उन्होंने आनलाइन कंपनी से ही लोन लिया और कंपनी पर पानी की तरह पैसा लगाया। इस बात का उल्लेख सुसाइड नोट में किया है।
आनलाइन एप कंपनी की तरफ से भूपेंद्र को लोन का पैसा लौटाने की धमकियां आने लगी थी। भूपेंद्र को बार-बार लोन के पैसे वापस करने के लिए कंपनी ने धमकाना शुरू कर दिया था। जुलाई में कंपनी ने भूपेंद्र का कॉल डिटेल और फोन हैक कर लिया था। फोन हैक करने के बाद कंपनी ने परिजनों और दोस्तों को भी अश्लील फोटो भेजी और धमकी देने लगे थे। परिजनों के अनुसार रिश्तेदारों को भी पैसे मांगने के लिए फोन किए गए।
कंपनी वाले बनाने लगे दबाव-
मुझ पर सिर्फ बात-बात पर पैसे का दबाव बनने लगा, जो कि मैंने अपने लिए नहीं लिए। न ही उन पैसों का उपयोग कर पाया। कंपनी के द्वारा लोन आॅफर पर लोन लेकर कंपनी में ही लगा दिया। जून में लोन का कर्ज इतना ज्यादा होता चला गया कि लोन रिकवरी वालों ने धमकाना शुरू कर दिया। जून में कैसे भी करके ईएमआई पे कर दी। जुलाई में लोन वालों ने मेरा फोन हैक कर उसकी डिटेल निकाल कर मेरे समस्त रिलेटिव्स, फ्रेंड्स, कलीग को ब्लैकमेल करने लगे। धमकाने लगे कि तुम्हारी फोटो गलत-गलत बनाकर अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा, नहीं तो लोन पे करो। सभी सदस्यों को, परिवार को बदनाम कर दूंगा। यहां तक कि मेरे बॉस की डीपी का मिसयूज करने लगे। इसलिए भी मुझे अंदर से बहुत ज्यादा गिल्टी फील हो रही है। मेरी एक गलती की सजा मेरे साथ में रहने वाले सभी को ब्लैकमेल करने लगे हैं। इस हाल में हूं कि किसी से बात नहीं कर पा रहा, न किसी से नजर मिला पा रहा। आज मैं अपनी ही नजरों में गिर चुका हूं। ये कोई नहीं समझ पा रहा है। आज नौकरी भी जाने की नौबत आ गई है। मुझे अपना भविष्य और मेरे परिवार का भविष्य नहीं दिखाई दे रहा। मैं अब किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं हूं। मैं अपने परिवार से कैसे नजर मिला पाऊंगा। मैं बस यही कहता हूं कि अपनी अम्मा जी, बाबूजी, पापा जी, मम्मी जी, भईया-भाभी, मेरी प्यारी बहनों, मेरी प्यारी सी बेटी, मैं तुम सबके सामने कैसे आऊं, नजर कैसे मिलाऊं, सबसे ज्यादा अब इस बात का डर है। कहीं भविष्य में मेरी बेटी की शादी में कोई परेशानी न आए, इसलिए मैं और वाइफ विद स्मॉल फैमिली, रिशु, किशु किसी को तकलीफ में नहीं छोड़ सकता। इसीलिए उन्हें भी मैं अपने साथ ले जा रहा हूं। सबसे पुन: माफी मांगता हूं।
फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज़ कर मामले की जांच में जुट गई है।