भोपाल पुलिस ने 7 घण्टे की गश्त में 767 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल में आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर 1000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 7 घण्टे की गई गश्त में कुल 767 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया तथा 24 ज़मानतीय वारंट तामील किए गए l
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुशार, पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा कार्यालय परिसर में सभी अधिकारी तथा समस्त जोन व रक्षित केंद्र बल समेत करीब 1000 अधिकारी/कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में टीम वर्क में वारंटीयों एवं बदमाशों की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया।
पुलिस गश्त के दौरान समस्त DCP एव्ं ADDL DCL तथा ACP के नेतृत्व मे थाना प्रभारी तथा उनकी टीम पूरी रात सक्रीय रही एवं आरोपियों/वारंटियो की धरपकड़ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी रात्रि गश्त मानिटरिंग करते रहे एवं मार्गदर्शन देते रहे।
1000 पुलिसकर्मियो द्वारा रात्रि लगभग 10:00 बजे से गश्त प्रारंभ की जाकर प्रातः करीब 5 बजे तक की गई। केवल 7 घंटे की गश्त में कुल 488 स्थाई वारंट एवं 279 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 767 वारंट की तामिली कराई गई। साथ ही गुण्डा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये।