Mp03.in संवाददाता भोपाल :

 हनीट्रेन गिरोह ने दुष्कर्म और वैश्यावृत्ति के अपराध में फंसाने की धमकी देकर  भेल के एक अधिकारी से मारपीट और  डेढ़ लाख से अधिक रुपए ठगने  का मामला सामने आया है।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एस.सेंथिल कुमार पुत्र एम.सुब्रमण्यिम (41) भेल क्षेत्र में रहते हैं  और भेल में आर्टिजन हैं। महीने भर पहले उनका एक  महिला से नौकरी दिलाने के संबंध में संपर्क हुआ था।  महिला ने  एस.सेंथिल कुमार से दोस्ती बढ़ाई और महिला का उनके घर  आना-जाना शुरू हो गया।

 15 अप्रैल को उक्त महिला फिर से  एस.सेंथिल कुमार के घर आई और इस बार अपने साथ एक अन्य महिला को भी साथ लाई। दोनों महिलाएं फरियादी के साथ एक कमरे में मौजूद थे। इसी बीच फरियादी के मकान का दरवाजा बाहर से खटखटाया गया। फरियादी ने जैसे ही दरवाजा खोला एक युवक पुलिस की वर्दी में और दूसरा सामान्य कपड़े में उनके घर घुस गए और एक कागज का टुकड़ा दिखाते हुए घर की तलाशी लेने का दबाव बनाया। एक आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि आपके घर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है, इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हम दोनों को टीम बनाकर भेजा है।

हनीट्रेन गिरोह के दोनों पुरुष आरोपी जब फरियादी के बेड रूम में पहुंचे तो दोनों महिलाएं अर्धनग्न स्थिति में मिलीं। इसके बाद दोनों ने फरियादी को दुष्कर्म और वैश्यावृत्ति करने का आरोप लगाते हुए अपराधिक मामलों में जेल भेजने की धमकी देने लगे। महिलाएं भी नकली पुलिसकर्मियों के साथ मिल गईं और पुलिस व जेल के चक्कर से बचने के लिए पैसे देने का दबाव बनाने लगीं। पैसा नहीं देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगीं। इसके बाद फरियादी ने कुछ पैसे घर से दिए।

 कल फिर से हनीट्रेप गिरोह के लोगों ने पैसे के लिए अड़ीबाजी शुरू कर दी,
 तब एस.सेंथिल ने  गोविंदपुरा थाने पहुंचकर ब्लैकमेल कर अड़ीबाजी करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। 
पुलिसकर्मी बने आरोपी की पहचान छोला थाना क्षेत्र के पुराने बदमाश के रूप में हुई है।
 एडीसीपी भदौरिया ने बताया कि चारों आरोपी ट्रेस हो गए हैं। टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।पुलिसकर्मी बने आरोपी की पहचान छोला थाना क्षेत्र के पुराने बदमाश के रूप में हुई है।