अज्ञात वाहन की टक्कर से बैंक के चपरासी की मौत

MP03.In संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ इलाके में कल देर रात बैंक के चपरासी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक नीलबढ़ का रहने वाला 28 वर्षीय रोहित ठाकुर पीएनबी बैंक में चपरासी था । सोमवार रात वह अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि उसे टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।