Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

महादेव पानी के पास गोपीघाट में डूबे बच्चे को रेस्क्यू टीम ने देर रात ढूंढ निकाला, लेकिन 15 वर्षीय किशोर को बचाया नहीं जा सका।

रायसेन जिले के महादेव पानी के पास गोपीघाट में डूबे भोपाल निवासी 15 वर्षीय विधान सेन को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला, लेकिन 15 वर्षीय विधान सेन को  बचाया नहीं जा सका। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने विधान को मृत घोषित कर दिया। भोपाल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 

 एसडीएम मुकेश सिंह के अनुसार मृतक को देर रात लगभग साढ़े 3 बजे रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। विधान अपने दो अन्य दोस्तों के साथ महादेव पानी घूमने गया था। रपटे पर नहाते समय अचानक पानी आ जाने से तीनों दोस्त बह गये थे। एनडीआरएफ एसडीआरएफ होमगार्ड वन विभाग और पुलिस विभाग की टीमों ने दो दोस्तों को बचा लिया गया,लेकिन पानी में बहे विधान की तलाश  देर रात तक होती  रही।

कलेक्टर ने बारिश के दिनों में महादेव पानी में पर्याटकों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे की इस तरह की घटनाएं ना हो।मामले की गंभीरता को देखते हुए महादेव पानी के आसपास पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।