फर्जी ऋणपुस्तिका से ली जमानत, हुई एफआईआर

mp03.in संवाददाता भोपाल
साधारण मारपीट के मामले में आरोपियों की फर्जी ऋणपुस्तिका पर जमानत लेने वाली जालसाज महिला के खिलाफ एमपी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। हालांकि पुलिस ने अभी तक फर्जी महिला जमानतदार को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआई सर्वेश सिंह के मुताबिक सीएमएम कोर्ट में टीटी नगर में हुई साधारण मारपीट के मामले में 7 जुलाई 2022 को आरोपियों की कोर्ट में जमानत हुई थी। कोर्ट में आशिया पत्नी राजेंद्र निवासी बैरागढ़ चीचली ने अपनी ऋणपुस्तिका के आधार पर जमानत ली थी। कोर्ट को संदेह हुआ तो ऋणपुस्तिका को अपने पास रख लिया और एमपी नगर पुलिस को ऋणपुस्तिका की जांच के लिए आवेदन दे दिया। करीब सालभर चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। क्योंकि जांच में ऋणपुस्तिका फर्जी पाई गई थी। पुलिस का कहना है कि महिला के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।