शिवपुरी में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, अचानक एसपी के बंगले पहुंचे
शिवपुरी । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शनिवार सुबह अचानक से शिवपुरी में एसपी के बंगले पर पहुंच गए। कुछ समय उन्होंने एसपी के बंगले पर बिताया और फिर वे छतरपुर के लिए रवाना हो गए। जैसे लोगों को खबर मिली कि वैसे ही वे एसपी बंगले के पास एकत्रित हो गए। इन लोगों को संभालने के लिए पुलिस को हल्की मशक्कत भी करनी पड़ी।
गुजरात से लौट रहे थे धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से गुजरात प्रवास पर थे। बताया जाता है कि वे गुजरात से वापस छतरपुर लौटते समय शिवपुरी से शनिवार सुबह गुजरे। इस दौरान वे शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के बंगले पर पहुंच गए। कुछ समय उन्होंने बंगले पर बिताया और इसके बाद वे छतरपुर के लिए रवाना हो गए। अचानक धीरेंद्र शास्त्री के आने से एसपी भी आश्चर्यचकित रह गए। हालांकि अशोक नगर में एसपी रहने के दौरान एसपी रघुवंश सिंह कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के संपर्क में आए थे। तभी से धीरेंद्र शास्त्री उन्हें जानते हैं। ऐसे में गुजरात से लौटते समय वे उनके घर पर पहुंच गए।
कोई ले रहा था सेल्फी तो कोई पैर छूने की कोशिश में
धीरेंद्र शास्त्री के एसपी बंगले पर पहुंचने की खबर मिलते ही शिवपुरी के सैकड़ों लोग एसपी बंगले पर एकत्रित हो गए। जैसे धीरेंद्र शास्त्री बंगले से निकले तो कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था तो कोई प्रणाम करना चाहता था। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री अपनी कार से उतरे और भक्तों से मिले भी। लेकिन इस दौरान पुलिस को लोगों की भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।