Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 दाता कॉलोनी में राखी मनाने आए परदेशी सवारी को अगवा कर ऑटो चालक गैंग ने बनाया लूटपाट का शिकार | 

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार  राजस्थान निवासी ४० वर्षीय सुनील कसेरा रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बंधवाने के लिए सुनील बस से भोपाल पहले पहुंचा था। बस बुधवार सुबह करीब पौने पांच बजे हलालपुरा बस स्टैंड पर पहुंची। यहां से सुनील अशोका गार्डन जाना था इसलिए सुनील ने बस स्टैंड पर खड़े एक ऑटो चालक से बात कर ऑटो में बैठ गया। इस ऑटो में पहले से ही दो युवक सवारी के रूप में बैठे हुए थे। 
ऑटो वहां से चला लेकिन ऑटो चालक उसे अशोका गार्डन ले जाने के बजाए दाता कॉलोनी की ओर ले गया। यहां पर डॉक्टर्स कॉलोनी के पास एक सुनसान जगह पर चालक ने ऑटो को रोक लिया। सवारी बनकर बैठे दोनों युवकों ने चालक के साथ मिलकर तीनों ने सुनील से ढाई हजार रुपए व मोबाइल छीन , मारपीट कर भाग निकले। सुनील ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने घटना की तस्दीक करने के बाद अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज व हलालपुरा बस स्टैंड पर पूछताछ के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।