Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 खजूरी में आटो चालक ने अपने घर में पत्नी की साड़ी से फंदा बांध कर फांसी लगा ली। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि भौंरी बंगला खजूरी सड़क निवासी ३६ वर्षीय शंकर प्रजापति पुत्र बाबू लाल आटो चालक  था। मंगलवार शाम शंकर ने अपने घर में पत्नी की साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। जब शंकर की बुआ रामकली बाई शंकर के घर पहुंची तब घटना का खुलासा हुआ । इसके बाद परिजनों ने शंकर को फंदा काट कर नीचे उतारा, तब तक शंकर की मौत हो चुकी थी। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है 
जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।