आटो-बुलट में आमने-सामने की टक्कर, ऑटो ड्राइवर की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
अरेरा हिल्स इलाके में मंगलवार देर रात ऑटो और बुलेट की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद निवासी 20 वर्षीय आसिफ खान सवारी ऑटो चलाता था। मंगलवार रात मंदिर के सामने सामने से आ रही बुलेट से उसका ऑटो टकरा गया था। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची। घायल ऑटो चालक आसिफ खान और बुलेट सवार तुषार को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर आसिफ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि तुषार की हालत नाजुक होना बताई जा रही है। आसिफ की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। साथ ही पुलिस ने ऑटो और बुलेट को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।