Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोहेफिजा में व्यापारी के सूने घर पर धावा बोलकर बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत दस लाख पर हाथ साफ कर दिया।

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक विजय नगर, लालघाटी निवासी शैलेंद्र श्रीवास्तव व्यापारी हैं। दो दिन पहले लालघाटी निवासी व्यापारी शैलेंद्र श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ आउट-ऑफ़ सिटी गए हुए थे। लालघाटी निवासी व्यापारी शैलेंद्र श्रीवास्तव जब अपने घर लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा हुआ है।अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी भी टूटी हुई थी। इतना ही नहीं अलमारी में रखे नकदी चार लाख रुपये और सोने चांदी के जेवरात भी गायब पाए ।

 घटना की खबर लगते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने फारेसिंक की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को आरोपितों से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले। ऐसे में पुलिस अब पुराने बदमाशों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब व्यापारी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालेगी।पुलिस का अनुमान है कि फुटेज से आरोपित को पकड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।