हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला, 38 की मौत
दमिश्क । हमास के साथ जंग के बीच इजराइल ने गुरुवार देर रात को सीरिया के अलेप्पो शहर पर एयरस्ट्राइक की। इस दौरान ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया गया। हमले में 38 लोगों की मौत हुई, जिनमें सैनिक और आम नागरिक शामिल थे। इस दौरान हिजबुल्लाह के भी 5 सदस्य मारे गए। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया की इजराइल ने यह हमला देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर किया। करीब 2 घंटों तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। इसी दौरान कुछ आतंकी संगठनों ने भी इदलिब शहर से ड्रोन स्ट्राइक की। हालांकि, इजराइल ने अब तक इस हमले की पुष्टि नहीं की है।