सहायक सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
लोकायुक्त भोपाल की टीम ने तहसील बैरसिया की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर के सहायक सचिव को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, किसान रंजीत सिंह को अपने खेत में तालाब बनवाना था। तालाब बनवाने की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए पंचायत के सहायक सचिव विनोद सेन ने किसान से सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रंजीत सिंह ने रिश्वत की शिकायत एसपी लोकायुक्त मनु व्यास से की थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपित को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई।
लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर शनिवार को डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक नीलम पटवा, रजनी तिवारी की टीम जनपद पंचायत बैरसिया कार्यालय के आसपास सक्रिय हो गई थी। कार्यालय के पास बनी पान की दुकान के सामने जैसे ही पंचायत सहायक सचिव ने किसान से रुपये लिए, लोकायुक्त की पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपित 38 वर्षीय विनोद सेन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 07 के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया। विनोद सेन वर्ष 2013 से सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के पद पर ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में कार्यरत है।