ए.एस.आई. ने मंगेतर से किया दुष्कर्म,प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कमला नगर में ए.एस.आई. ने शादी करने से पहले अपनी मंगेतर के साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।
कमला नगर पुलिस के मुताबिक बैतूल निवासी २४ वर्षीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती की दोस्ती तीन साल पहले एएसआई सुभांश कौचे से फेसबुक पर हुई थी, और बाद में मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया था। दोनों की शादी की बातचीत तय होने के साथ ही टीका की रस्म भी हो गई थी।
इसी बीच जब छात्रा भोपाल में पटवारी की परीक्षा देने के लिए आई थी। तब आरोपी एएसआई सुभांश कौचे छात्रा को अपने शासकीय आवास न्यू रेडियो कॉलोनी, भदभदा ले गया था। जहां सुभांश कौचे ने शादी करने का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद से लगातार पीड़िता का शोषण कर रहा था। कुछ दिन पहले सुभांश कौचे ने पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने एएसआई सुभांश कौचे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस ने सुभांश कौचे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।