देसी पिस्टल लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

mp03.in संवाददाता भोपाल
अशोका गार्डन पुलिस ने मंगलवार देर रात देसी पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई उमेश चौहान के मुताबिक रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी के पीछे एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा है। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अदनान बेग पुत्र फारूक बेग (21) जहांगीराबाद का होना बताया। पुलिस का अनुमान है कि वह किसी ना किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। साथ ही उसने पिस्टल कहां से खरीदी, इसको लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यूपी से लापता नाबालिग को राजधानी पुलिस ने दस्तयाब किया, अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज