कार लोन के नाम पर जालसाजी कर सेना के जवान को लगाया चूना

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोहेफिजा में सेना के जवान की शिकायत पर फाइनेंस कंपनी के जालसाज एजेंट के विरुद्ध जालसाजी का केस दर्ज किया है। फाइनेंस कंपनी के जालसाज एजेंट ने जवान से कार फाइनेंस कराने के नाम पर जालसाजी की थी ।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक सेना के जवान सुनील कुमार नर्मदापुरम रोड में कालोनी में रहते हैं। दो साल पहले सेना के जवान सुनील कुमार कार खरीदने की सोच रहे थे। इसके लिए सेना के जवान सुनील कुमार ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट अमर सिंह नाम के युवक से मुलाकात हुई। फाइनेंस कंपनी के एजेंट अमर सिंह कोहेफिजा में एक फाइनेंस कंपनी के लिए एजेंट के रूप में काम करता था। दोनों के बीच जब बातचीत हुई तो फाइनेंस कंपनी के जालसाज एजेंट अमर सिंह ने सेना के जवान सुनील कुमार कार लोन दिलाने की बात कही। बाद में सेना के जवान सुनील कुमार अपने दस्तावेज फाइनेंस कंपनी के जालसाज एजेंट अमर सिंह को दे दिए। सेना के जवान ने 4 लाख 21 हजार रुपये के कार लोन के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान सुनील कुमार की पोस्टिंग अयोध्या में हो गई तो सेना के जवान सुनील कुमार का लोन का मामला अटक गया।लेकिन सेना के जवान सुनील कुमार के बैंक खाते से 15240-15240 रुपये की दो किस्तें खाते से कट गईं। लोन तो मिला नहीं, इसके पहले ही फरियादी के बैंक अकाउंट से लोन की किस्तें कटने लगी। पड़ताल करने पर पता चला कि उनके नाम पर कार फाइनेंस है। हालांकि कार की डिलीवरी उन्हें कभी मिली ही नहीं थी।
सेना के जवान सुनील कुमार ने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि फाइनेंस कंपनी के जालसाज एजेंट अमर सिंह ने दोनों ही किस्तें अपने खाते में जमा करवा लीं है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने सेना के जवान सुनील कुमार की शिकायत पर फाइनेंस कंपनी के जालसाज एजेंट अमर सिंह के खिलाफ जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।