राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल पर सेना का जवान हुआ गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल पर मुंबई जाने के लिए इंडिगो कंपनी की फ्लाइट पर सवार होने पहुंचे सेना के जवान के पास तलाशी के दौरान इंसास राइफल का कारतूस बरामद हुआ है ।
गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: इछावर, जिला सीहोर निवासी 26 वर्षीय भोपालसिंह पुत्र बनपसिंह सेना की झारखंड यूनिट में लांस नायक के पद पर पदस्थ है।वर्तमान में वह श्रीनगर में तैनात है। मंगलवार सुबह भोपालसिंह मुंबई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट पर सवार होने राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल पहुंचा था। सामान की जांच के दौरान एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को स्कैनर में सेना के जवान लांस नायक भोपालसिंह के बैग में संदिग्ध वस्तु नजर आई।बैग की तलाशी लेने पर शेविंग के डिब्बे में जीवित कारतूस बरामद हुआ। कारतूस इंसास राइफल का था। पूछताछ के बारे में सेना के जवान लांस नायक भोपालसिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सेना के जवान लांस नायक भोपालसिंह को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कारतूस जब्त कर भोपालसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना भोपालसिंह की यूनिट को दे दी गई है।पुलिस ने आरोपित सेना के जवान लांस नायक भोपालसिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले दिनों ई-मेल पर राजाभोज एयरपोर्ट को उड़ाने की दो-तीन बार मिली धमकियों के बाद से यहां अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।