ऑटो चालक से अड़ीबाजी, विरोध करने पर मारा चाकू, प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
करोंद में करोंद मंडी गेट के पास चार अड़ीबाज बदमाशों ने सुनसान इलाका देख ऑटो रुकवाया और चालक द्वारा रुपए नहीं देने पर एक बदमाश ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर भाग गए।
छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक प्रेम नगर में रहने वाला बलजीत सिंह ऑटो चलाता है। शुक्रवार रात लगभग नौ बजे करोंद के पास चार लड़कों ने ऑटो चालक बलजीत को हाथ देकर रोका। उन्होंने ऑटो चालकसे प्रेम नगर तक चलने को बोला। ऑटो चालक बलजीत सिंह चार लड़कों को लेकर रवाना हुआ, तभी करोंद मंडी के गेट के पास सुनसान क्षेत्र देख ऑटो सवार चार लड़कों ने ऑटो चालक बलजीत सिंह को ऑटो रोकने को कहा। ऑटो रोकते ही ऑटो सवार चारों बदमाशों ने ऑटो चालक बलजीत सिंह से रुपये मांगे। अड़ीबाजी का विरोध करने पर ऑटो सवार चार लड़कों में से एक ने ऑटो चालक बलजीत सिंह पर चाकू से वार कर दिया। ऑटो चालक बलजीत सिंह ने बचाव के लिए हाथ आगे किया, जिससे ऑटो चालक बलजीत सिंहके हाथ में चोट लग गई।
वारदात के बाद चारों अड़ीबाज बदमाश ऑटो से उतरकर भाग निकले। ऑटो चालक बलजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लड़कों के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ऑटो चालक बलजीत सिंह द्वारा बताए गए हुलिए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से ऑटो सवार चारों अड़ीबाज बदमाशों की तलाश में जुटी है।