मार्केट में अतिक्रमण विरोधी अमले ने की कार्यवाही
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
भेल टाउनशिप में गांधी मार्केट पिपलानी में दुकानदारों के विरोध के बावजूद अतिक्रमण विरोधी अमले ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए यहां अवैध ठेलों और गुमठियों को हटाया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी मार्केट पिपलानी में बस स्टाफ के पास बड़ी संख्या में अवैध ठेले ,गुमठियां लगाकर कारोबार किया जा रहा है। दुकानदार बस स्टाफ के सामने सडक़ किनारे तक दुकानें लगा रहे हैं, जिसके कारण यहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है।
गांधी मार्केट पिपलानी में मात्र तीन दुकानदारों ने अनुमति ले रखी है। इसके बावजूद यहां 35 से ज्यादा दुकानें लगाई जा रही हैं। इन दुकानदारों से भेल सम्पदा विभाग के कर्मचारी रोजाना पेनाल्टी के तौर पर 50 रुपए की पर्ची काटते हैं। जबकि पहले सम्मदा विभाग द्वारा टेंडर होता था, जिसमें दुकानदार एक मुश्त राशि जमाकर 11 महीने की अनुमति लेता था। बाद में पर्ची काटने का चलन शुरू हो गया।
अतिक्रमण विरोधी अमला एक बार दुकानदारों को मार्केट के बीचो-बीच स्थित चौपाटी में दुकानें लगाने को कहा और सडक़ किनारे लगाई गई दुकानों को हटाया। इसके बाद दुकानदारों ने फिर से दुकानें लगाने की कोशिश की तो दोबारा अमला पहुंचा और कार्रवाई करते हुए सामानों की जब्ती की। दुकानदारों को चेताया कि यहां दुकान दुकान लगाई तो बाकी का सामान भी जब्त किया जाएगा।