एक जनवरी से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का होगा आगाज़
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में जेके अस्पताल समेत चार बड़ी कालोनी सहित 60 से अधिक अवैध निर्माण करने वालों को नगर निगम द्वारा नोटिस देकर 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
जानकारी के अनुसार राजस्व निरीक्षक राजू ठेपे, पटवारी सहित अपनी टीम के साथ शुक्रवार को समरधा कलियासोत में सीमांकन की कार्रवाई सुबह 12 बजे शुरू की। यह कार्रवाई लगभग दो घंटे तक चली और सीमांकन पूरा कर लिया गया। इस दौरान टीम को नदी का दायरा तय करने के लिए पैदल -पैदल ही भ्रमण करना पड़ा। दरअसल इस क्षेत्र में वाहन ले जाना मुश्किल था। सीमांकन के दौरान अवैध निर्माण, नदी में कब्जा कर खेती किया जाना पाया गया है।
राजस्व टीम द्वारा सीमांकन में जहां नदी में कब्जा बताया गया वहां पर नगर निगम की टीम ने लाल निशान लगाने के साथ ही पक्की मुनारे लगाने का भी काम किया है। इसी कार्रवाई के दौरान निगम के द्वारा कुल 60 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर समय दिया गया है।राजस्व और निगम की टीमों ने कलियासोत नदी के 33 मीटर दायरे का सीमांकन बावड़िया, बिलखिरिया, गुराड़ी घाट, नरेला हनुमत, समरधा कलियासोत, दामखेड़ा, सनखेड़ी से लेकर समरधा और मंडीदीप तक किया है।बताया जा रहा है कि कोलार क्षेत्र में कलियासोत नदी के अंदर और मंडीदीप तरफ से बड़े -बड़े अतिक्रमण मिले हैं।
एनजीटी के आदेश पर कलियासोत और केरवा डेम के 33 मीटर दायरे का सीमांकन कराया गया था। कलियासोत डेम के आसपास सबसे ज्यादा 58 झुग्गियां मिली थीं। 15 अस्थायी डेरी, सात मंदिर, पांच रेस्त्रां, चार शेड, एक-एक समाधि, गोशाला, गेमजोन, स्कूल, मछली फार्म, मकान भी मिले थे। वहीं केरवा के 33 मीटर दायरे में 96 निर्माण मिले हैं। इनमें से 84 सरकारी और निजी जमीन पर
12 निर्माण थे।
एक जनवरी से नगर निगम और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन को एनजीटी में 15 जनवरी तक समग्र रिपोर्ट तैयार कर पेश करना है। बता दें कि एनजीटी के आदेश पर जिला प्रशासन की राजस्व टीम ने कलियासोत नदी के 33 मीटर दायरे का सीमांकन शुरू किया था, जो कि शुक्रवार को पूरा कर लिया गया है।
- प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम, दक्षिण भोपाल :
कलियासोत नदी के सीमांकन की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इस दौरान जेके अस्पताल की बाउंड्री, क्लब हाउस, चार बड़ी कालोनियां सहित अन्य कब्जे मिले हैं। जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
- नीरज आनंद लिखार, मुख्य नगर निवेशक, नगर निगम भोपाल :
कलियासोत नदी के 33 मीटर दायरे की सीमांकन कार्रवाई के दौरान मिले अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिए जा रहे हैं। अब तक 60 लोगों को नोटिस दिए गए हैं आगे भी दिए जाएंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।